हजारीबाग: राज्य में मौजूद करीब चार दर्जन गुरुद्वारों के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को हजारीबाग स्थित श्री गुरु सिंह सभा परिसर में हुई।
बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पटना साहिब के तख्त हरमंदिर गुरुद्वारा के वरीय उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह उपस्थित थे।
बैठक में गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई।
साथ ही सिखों की समस्या को लेकर भी चर्चा की गई।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए इंद्रजीत सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व पर पूरे राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर सरकारी स्तर पर भी गुरु तेग बहादुर की जयंती मनाने का आग्रह किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के गरीब परिवारों के बच्चे बच्चियों को शिक्षा पाने में आ रही समस्याओं का निदान करने का भी निर्णय गुरु सिंह सभा ने की है।
इधर गुणवंत सिंह मोंगिया ने भी कहा कि नई पीढ़ी को गुरु तेग बहादुर जैसे शहीद की जीवनी बताने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को सिख पंथ की स्थापना क्यों की गई और कैसे एकजुट रहकर समाज और देश के विकास में सहयोग किया जा सकता है, यह बताने का कार्य किया जाएगा।