हजारीबाग: हजारीबाग (Hazaribagh) बड़ा बाजार थाना क्षेत्र में स्थित मिशन अस्पताल (Mission Hospital) के पास एक कार बिजली खंभे (Power Poles) से ज़ोरदार तरीके से टकराई। जिसके बाद कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं चालक की मौके पर ही मौत (Death) हो गयी।
IDBI का जूनियर मैनेजर था मृतक
मृतक की पहचान IDBI बैंक बड़कागांव (IDBI Bank Barkagaon) के जूनियर मैनेजर आदित्य शंकर (Aditya Shankar) के रूप में हुई है। घटना गुरुवार की अहले सुबह तीन बजे की है।
वह अपनी कार से कहीं जा रहे थे। वह परिवार के साथ साकेतपुरी (Saketpuri) में रहते थे।
परिजनों में मातम पसरा
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि आदित्य घर का इकलौता चिराग था। बीते एक मई को ही उसकी शादी हुई थी। आदित्य की मौत की खबर मिलने के बाद घर में कोहराम मच गया।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक आदित्य के पिता रेलवे में कार्यरत हैं। वह मूल रूप से देवघर के रहनेवाले हैं। इकलौते बेटे की मौत के बाद वह सदमे में हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही बड़ा बाजार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया।