झारखंड : कुत्ता को लगी चोट तो मालकिन ने दो नाबालिग नौकरानी की कर दी जमकर पिटाई, ब्लेड से किया लहू लुहान

News Aroma Media
2 Min Read

हजारीबाग: कुत्ता को चोट लगना एक मालकिन को इस प्रकार नागवार गुजरा कि घर में काम करने वाली छह एवं आठ साल की दो नाबालिग नौकरानी की न केवल जमकर पिटाई की, बल्कि उसके शरीर को ब्लेड से लहू लुहान भी किया।

भला हो दो बहनों का जिसकी मासूमियत पर तरस खाकर मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

मामला बड़ा बाजार थाना के हुड़हुडू बाबा पथ का है।

बताया जाता है कि आशा चौधरी अपने घर में काम कराने को लेकर रांची की रहने वाली दो मासूम बहनों को रखने का काम किया था।

शुक्रवार को स्वीटी व उसकी सगी बहन पर लापरवाही का आरोप चौधरी ने लगाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

घर में रहने वाले कुत्ता को चोट लगने से आशा चैधरी आग बबूला हो गई और बस क्या था दोनों बहनों की जमकर पिटाई कर दी।

यहां तक कि ब्लेड से भी लहू लुहान किया।

पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने घर में पहुंचकर दोनों बच्चियों को वहां से मुक्त कराया। हालांकि आशा के घर में ताला लगाकर फरार होने की बात कही जा रही है।

पुलिस ने दोनों बच्चियों को चाइल्ड लाईन संस्था को सुपुर्द किया है।

चाइल्ड लाईन द्वारा दोनों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल काॅलेज अस्पताल में कराया जा रहा है।

यह भी सूचना है कि आशा के पति हजारीबाग में भी एडीएम के रूप में पदस्थापित थे।

हालांकि बाद में उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article