हजारीबाग: हजारीबाग की ख्याति प्राप्त रामनवमी के अंतर्गत निकाले जाने वाले मंगला जुलूस को लेकर मंगलवार को झंडा चौक पर भगदड़ की स्थिति बनी।
बताया जाता है कि शाम करीब 7.30 के आसपास 150 की संख्या में युवक जय श्रीराम का नारा लगाते हुए झंडा चौक पर पहुंचे थे।
जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ विद्या भूषण कुमार, डीएसपी महेश प्रजापति व राजीव कुमार के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला झंडा चौक पहुंचा।
बड़े पैमान पर पुलिस बल के पहुंचने पर अफरा-तफरी की स्थिति रही और कुछ लोगों के साथ भगदड़ की भी स्थिति बनी।
पर्याप्त पुलिस बल के पहुंचने पर सरकार व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
पुलिस बल पहुंचने पर सभी बड़ा आखाड़ की ओर चल दिए। बाद में जानकारी मिली की मुनका बगीचा के पास इकट्ठे हुए और जयश्री राम के नारे के साथ बिहारी दुर्गा मंदिर के सामने वाली सड़क से ओकनी की ओर निकल गए।
डीएसपी महेश प्रजापति ने कहा कि कोविड को देखते हुए सरकार द्वारा जुलूस के आयोजन पर रोक लगाई गई है।
यह जानलेवा बीमारी है और संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में सरकार के निर्देश का अनुपालन करवाना प्रशासन की मजबूरी है।
उन्होंने कहा कि जुलूस के निकाले जाने की सूचना पर एसडीओ श्री कुमार के साथ वे पहुंचे हैं।
सभी अखाड़ों से जुलूस नहीं निकालने की अपील की। साथ ही कहा कि सरकार के निर्देश का अनुपालन कराएंगे।
इधर लोहसिंघना थाना पुलिस द्वारा मंडय में मंगला जुलूस निकालने के क्रम में सूचना मिलने पर डीजे जब्त किया गया। हालांकि जुलूस किस क्लब द्वारा निकाला जा रहा था इसकी जानकारी नहीं दी गई।