हजारीबाग: एनटीपीसी के लिए कोयला ढोने के लिए कन्वेयर बेल्ट निर्माण कार्य में लगे एलएन्डटी कंपनी के साइट इंचार्ज सत्येंद्र कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों में धर्मवीर साव उर्फ पाल जी उर्फ शिवाजी राव उर्फ शिवा उर्फ पवन एवं राकेश कुमार साव उर्फ छोटू शामिल है।
इनके पास से नौ एमएम का एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, दो जिंदा कारतूस, इस मोबाइल फोन, पल्सर एवं पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
एसपी कार्तिक एस ने बताया कि 19 फरवरी को रंगदारी के मामले में गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के कहने पर दोनों अपराधियों ने कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा पुंदरी मोड़ के पास सत्येंद्र कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या की थी। इसके पूर्व दोनों ने कई बार उनकी रेकी भी की थी।
एसपी ने बताया कि मृतक साइट इंचार्ज से करोड़ों की रंगदारी मांगी गई थी, जिसे देने में असमर्थता जताई गई थी।
इसी आलोक में सत्येंद्र कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या की गई।
बताया गया कि कुख्यात शूटर धर्मवीर साव पर हजारीबाग सहित रांची, लातेहार, चतरा एवं रामगढ़ थाना में कई व्यवसायियों, कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार व विकास योजनाओं में लगी कंपनियों के मालिक से रंगदारी मांगने का मामला एवं रंगदारी नहीं देने पर गोली मारकर हत्या करने का मामला दर्ज है।
हजारीबाग जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी कुख्यात धर्मवीर साव पर 8 मामले दर्ज हैं।
पुलिस इस मामले में योजना बनाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कह रही है।