हजारीबाग : केरेडारी थाना क्षेत्र के मसुरिया नदी के समीप लाइन होटल के पास ओवरटेक करने के क्रम में स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस घटना में सोनू अंसारी उर्फ मो. कुतुबुद्दीन (21) (राहम) व जैनुल मियां की मौत हो गई। वहीं अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए केरेडारी सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद शेख भिखारी मेडिकल काॅलेज अस्पताल हजारीबाग भेजा गया।
घायलों की स्थिति नाजुक बताई गई है। मंगलवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसबीएमसीएच भेज दिया।
कामता से मुस्तफा अंसारी के घर से बारात सोमवार की रात केरेडारी पुरन मियां के घर आ रही थी। स्काॅर्पियो की गति काफी तेज थी।
बारातियों से भरे एक अन्य स्काॅर्पियो से ओवरटेक करने के क्रम में असंतुलित हो गई। स्काॅपियो खेत में चार बार पलट गया।
पीछे से आ रहे बाराती गाड़ी में सवार लोगों ने 108 पर फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना पाते ही थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
घायलों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी और फिर बेहतर इलाज के लिए एसबीएमसीएच भेजवाया। घायलों में सुलेमान, वारिश, हैदर, तनवीर, हरसमत व फैजान शामिल हैं।