हजारीबाग के कोर्रा थाना की नई प्रभारी बनीं निशि चौबे, UK तिवारी के निलंबन के बाद…

निशि जिले के लोहसिंघना में भी बतौर थाना प्रभारी कार्य कर चुकी हैं

News Aroma Media
1 Min Read

जारीबाग : हजारीबाग के SP मनोज रतन (SP Manoj Ratan) चोथे ने कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी के निलंबन (Uttam Kumar tiwari Suspension) के बाद निशि चौबे को नया प्रभारी बनाया है। निशि जिले के लोहसिंघना में भी बतौर थाना प्रभारी कार्य कर चुकी हैं।

बता दें कि कांग्रेस OBC मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रकाश कुमार (Dr. Prakash Kumar) पर गोलीबारी मामले में तत्कालीन कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी का नाम भूमि विवाद से जुड़ने पर DIG ने सस्पेंड कर दिया था।

Share This Article