Hazaribagh NTPC DGM Murder Case: झारखंड के कटकमदाग थाना क्षेत्र में 8 मार्च को NTPC के DGM (डिस्पैच) कुमार गौरव की हत्या के मामले (Kumar Gaurav Murder Case) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
इस हत्याकांड के चारों आरोपी मिन्टू पासवान, राहुल मुंडा, मनोज माली और अजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपियों ने बड़कागांव और केरेडारी की कंपनियों से लेवी वसूलने के लिए इस हत्या (Murder) को अंजाम दिया।
ऐसे रची गई थी साजिश
पुलिस के अनुसार, हत्या की साजिश 27 फरवरी को रची गई थी। आरोपियों ने 5 मार्च को हथियार जुटाए, और 8 मार्च सुबह 9:32 बजे पल्सर बाइक से कुमार गौरव की स्कॉर्पियो पर फायरिंग कर दी। इस हमले में उनकी मौत हो गई।
गिरफ्तार अपराधी
मिन्टू पासवान – मुख्य शूटर
राहुल मुंडा – बाइक चालक
मनोज माली – रेकी करने वाला
अजय यादव – हथियार सप्लायर
पुलिस ने आरोपियों के पास से पल्सर बाइक, एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, 5500 रुपए नकद, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किए हैं।
गिरोह स्थानीय युवाओं को अपराध में धकेलता था
हजारीबाग रेंज डीआईजी संजीव कुमार (DIG Sanjeev Kumar) ने बताया कि यह गिरोह स्थानीय युवाओं को संगठित कर कंपनियों से लेवी वसूलता था। इस गिरफ्तारी के बाद इलाके में अपराधियों के बीच खौफ का माहौल है। मामले की जांच जारी है और पुलिस गिरोह के अन्य संपर्कों की भी पड़ताल कर रही है।