हजारीबाग पुलिस कटघरे में! NTPC अधिकारी की हत्या से कानून-व्यवस्था पर सवाल

News Update
2 Min Read
#image_title

NTPC DGM Murder Case: NTPC के DGM कुमार गौरव हत्याकांड के बाद झारखंड पुलिस के DGP अनुराग गुप्ता मंगलवार को हजारीबाग पहुंचे। इस दौरान ATS SP ऋषभ झा भी उनके साथ मौजूद रहे।

वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा

डीजीपी ने हजारीबाग एसपी ऑफिस में उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमें बोकारो जोनल आईजी, हजारीबाग रेंज के डीआईजी, रामगढ़ और अन्य जिलों के एसपी शामिल हुए। बैठक में संगठित अपराध, जमीन विवाद, जेल से बाहर आए अपराधियों की निगरानी, लंबित मामलों का निपटारा और हालिया अपराधों के खुलासे पर चर्चा की गई।

घटनास्थल का मुआयना कर सकते हैं DGP

संभावना है कि बैठक के बाद डीजीपी घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे और NTPC अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत करेंगे।

हजारीबाग पुलिस पर उठ रहे सवाल

शनिवार को हजारीबाग-बड़कागांव रोड स्थित फतहा चौक पर NTPC डीजीएम कुमार गौरव की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से हजारीबाग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े की थी हत्या

सुबह 9:05 बजे कुमार गौरव अपनी स्कॉर्पियो (JH-01-FN-8079) से कार्यालय के लिए निकले थे। इसी दौरान दो बाइक सवार अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी. हमलावरों ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया। वारदात के बाद वे पुंदरी जंगल की ओर फरार हो गए।

- Advertisement -
sikkim-ad

ATS टीम जांच में जुटी

डीजीपी के निर्देश पर ATS की टीम मामले की जांच में लगी हुई है।

Share This Article