हजारीबाग : स्थापना दिवस पर RSS ने बिरहोर समुदाय को कपड़े देकर किया सम्मानित

News Alert
1 Min Read

हजारीबाग: मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा बरही (Rashtriya Swayamsevak Sangh Branch Barhi) की ओर से झारखंड स्थापना दिवस (Hazaribagh Jharkhand Foundation Day) के अवसर पर ‘नर सेवा-नारायण सेवा की उक्ति को चरितार्थ करते हुए ‘जनजाति गौरव दिवस ‘ मनाया गया ।

विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरसोत पंचायत के बरियट्ठा बिरहोर टोला में वस्त्र वितरण-सेवा कार्यक्रम (Clothing Delivery Service Program) किया गया।

बरही शाखा के स्वयंसेवक सम्मिलित हुए

उक्त कार्यक्रम में वयोवृद्ध शबरी सरीखे माता चरकी बिरहोर, सोनु बिरहोर,अगहन बिरहोर सहित कई लोगों को अंग वस्त्र (नया गमच्छा)देकर सम्मानित किया गया ।

साथ ही मातृशक्ति को साड़ी सेट,बच्चों को वस्त्र, बिस्कुट, टाफी प्रदान किए गए। उक्त कार्यक्रम में डा कृष्णा केशरी, त्रिवेणी साव, गोविन्द राम ,राजकुमार यादव,राजकुमार केशरी,संतोष सिंह, अमित गौरव, नवीन केशरी, सुभाष कुमार, रामचन्द्र प्रजापति, राजेन्द्र केशरी, रजनीश पाण्डेय ,प्रिंस रविशंकर,शंकर वस्त्रालय,भानु प्रताप एवं आयुषराज बरही शाखा के स्वयंसेवक (Volunteer) सम्मिलित हुए।

Share This Article