हजारीबाग: शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से ऑक्सीजन गैस पाइप की चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सरदार चौक निवासी सूरज राम के रूप में हुई है।
इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 30/2022 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेशी कराने के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बताया गया है कि करीब 15 दिन पूर्व मेडिकल कॉलेज अस्पताल से ऑक्सीजन गैस पाइप की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया था। लेकिन मामला 30 जनवरी को दर्ज कराया गया है।