हजारीबाग में दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल

दनुआ घाटी के हथिया बाबा मंदिर के आसपास ट्रक संख्या UP31T/8250 को ट्रक संख्या BR 27C ने पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: चौपारण जीटी रोड की दनुआ घाटी में दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाएँ (Road accidents) हुई। जिसमें एक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बता दें कि बंगाल से मछली लेकर जा रही पिअकप वैन दनुआ घाटी में गिर गई। इस घटना में वैन के अन्दर बैठे लोग सुरक्षित बच गये। लेकिन स्थानीय लोगों द्वारा मछलियाँ लूट ली गई।

दूसरी घटना

दनुआ घाटी के हथिया बाबा मंदिर के आसपास ट्रक संख्या UP31T/8250 को ट्रक संख्या BR 27C ने पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी। घटना में UP31T/8250 ट्रक के खालसी की मौके पर ही मौत हो गई, और चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे पुलिस ने तत्काल स्थानीय सामुदायिक अस्पताल (Community Hospital) मे भर्ती कराया।प्राथमिक उपचार के बाद चालक को हज़ारीबाग़ रेफर कर दिया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply