पारा शिक्षक पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, लड़की ने खाया सल्फास, अब…

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

हजारीबाग : मुकेश कुमार नाम के पारा शिक्षक (Para Teacher Mukesh Kumar) द्वारा एक 14 साल की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ (Molestation of Minor Girl) का मामला सामने आया है।

मामला हजारीबाग के दारू थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल का है। इससे आहत छात्रा ने घर में रखी सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश की। शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज हुआ। अब वह अब खतरे से बाहर है।

पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज

सोमवार को छात्रा की तबीयत ठीक होने पर उसकी मां ने फर्द बयान दर्ज कराया। उसके आधार पर दारू थाने में मामला दर्ज किया गया है। दारू थाना कांड संख्या 56/23 व भादवि 376, 306 और पोस्को एक्ट 4, 8 का मामला दर्ज किया गया है।

छात्रा की मां के अनुसार, बेटी आरोपी पारा शिक्षक के घर Form भराने के लिए गई थी।. फॉर्म भराने के बहाने शिक्षक उसे अपनी छत के ऊपर बने कमरे में ले गया। वहां छेड़छाड़ करते हुए उसका यौन शोषण (Sexual Exploitation) किया। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Share This Article