Hazaribagh Passport Related Verification: हजारीबाग पुलिस (Hazaribagh Police) ने वर्ष 2023 में कुल 1843 लोगों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। साथ ही 5276 मामले दर्ज किये गये हैं। गुम हुए 127 मोबाईल बरामद किया गया है।
SP मनोज रतन चौथे (SP Manoj Ratan) ने बुधवार को बताया कि जिले में कुल 6651 वारंट और 143 कुर्की निष्पादित किया गया है। जबकि 7717 लोगों का पासपोर्ट से संबंधित वेरिफिकेशन किया गया है।
साथ ही होली, रामनवमी, मुहर्रम, ईद और बकरीद का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराया है। जिले में प्रोन्नति के मामले (Promotion Cases) में 14 आरक्षियों को अवर निरीक्षक में 42 सहायक अवर निरीक्षक को पुलिस अवर निरीक्षक के रुप में प्रोन्नति दी गयी है।
एनडीपीएस से जुड़े मामले में 44 एफआईआर
SP ने बताया कि इस वर्ष माद्रक दव्य पदार्थ (NDPS)से जुड़े 44 FIR दर्ज किये गये हैं। इनमें 72 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इस दौरान 197 किलो गांजा, अफीम 86.266 किलो, डोडा 297.100,कफ सिरप 97 पीस,ब्राउन शुगर 377.69,नाईट्रोजन टेबलेट 365 पीस,नगद 25 लाख 18 हजार 560 रुपये बरामद किये गये है। साथ ही 200 एकड़ में अफीम की खेती को विनिष्ट किया गया है।
अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ 23 एफआईआर
SP ने बताया कि जिले में शराब माफियाओं (Liquor Mafia) के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 23 शराब कारोबारियों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।
इस दौरान 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 7356 क्विंटल जावा महुआ, मुहआ शराब 477 लीटर, देशी शराब 3084 लीटर, विदेशी शराब 2588.62 लीटर बरामद किया गया है।
कोयला, बालू और पत्थर का अवैध कारोबार करने के मामले में 213 FIR दर्ज
SP ने बताया कि वर्ष 2023 में कोयला, बालू और पत्थर की अवैध कारोबार (Illegal Business) करने वालों के खिलाफ 213 FIR दर्ज किया गया है।
इनमें कोयला में 101, बालू में 91 और पत्थर में 21 मामले शामिल है। तीनों मामलों में 134 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कोयला में 73, बालू में 91 और पत्थर में 18 मामले शामिल है।
साइबर और नक्सल मामले में 74 मामले दर्ज
SP ने बताया कि साइबर और नक्सल मामले (Cyber and Naxal Cases) में भी पुलिस ने कार्रवाई की है। साइबर मामले में 59 और नक्सल मामले में 15 मामला दर्ज किया गया है। साइबर मामले में 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि नक्सल मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।