PDS Shop Closed in Hazaribagh : Fair Price Dealers Association ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को राशन दुकान बंद रखने को लेकर पत्र दिया है।
इसकी लिखित सूचना BDO को भी सौंपा गया। राष्ट्रीय कमेटी के देशव्यापी राशन दुकान (Nationwide Ration Shop) बंद के आह्वान पर पूरे प्रखंड में एक जनवरी से राशन दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
क्यों लिया गया ये फैसला?
Dealers Association के सचिव नंदलाल तिवारी (Nandlal Tiwari) ने कहा कि हमलोग खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर नियमित रूप से लाभार्थियों के बीच राशन वितरण करते आ रहे है। साथ ही सरकार द्वारा सौंपी गई हर कार्य को जिम्मेदारी से निभाते आ रहे हैं लेकिन हमलोग नाम मात्र कमीशन पर कार्य करने को मजबूर है।
इससे हमारी काफी दयनीय स्थिति हो गई है। हमारी समस्याओं के निराकरण को लेकर न केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकार ध्यान दे रही है। हमारी समस्याओं को कोई सुनना नहीं चाहता।