हजारीबाग बरही में हुई शांति समिति की बैठक

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: सरस्वती पूजा में रूपेश हत्याकांड को लेकर बरही में बुधवार को विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर शांति समिति की बैठक बहुउद्देशीय भवन में हुई।

बैठक की अध्यक्षता बरही एसडीओ पूनम कुजुर और संचालन बीडीओ सह सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो ने किया।

बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि व सभी समुदाय के लोग शामिल हुए। मौजूद जनप्रतिनिधि ने कहा कि कोई निर्दोष फसना नहीं चाहिए और दोषी बचना नहीं चाहिए।

मौके पर पूर्व विधायक सह भाजपा नेता मनोज कुमार यादव ने रूपेश हत्याकांड घटना को अति निंदनीय बताते हुए कहा कि जिस घटना को लेकर हम लोग बैठे हैं, यह पुनावृत्ति ना हो। ऐसी घटना बार-बार दुलमाहा में ही क्यों होता है।

वहीं युवाओं से अपील करते हुए कहा कि शांति सौहार्द बना कर रखें। प्रशासन को इस घटना को अनुसंधान करने दे। प्रशासन का सहयोग करें।

- Advertisement -
sikkim-ad

कानून को अपने हाथ में ना लें। वही बड़कागांव डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि जितना कॉर्पोरेट बरही की जनता ने की है, इससे पहले कहीं नहीं देखा है।

उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि इस घटना में आरोपी बख्शा नहीं जाएगा। आपके सहयोग से ही आरोपी कानून की गिरफ्त में होंगे।

Share This Article