हजारीबाग : सेहत के मामले (Health Matters) में यह दुखद स्थिति है कि हजारीबाग में फंड के अभाव (Lack of Funds) में बहुत से गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है।
ऐसी जानकारी मिल रही है कि पिछले करीब चार महीने से फंड का अभाव होने से कुल 44 स्वीकृत लाभुकों का भुगतान लंबित है। इस वजह से झारखंड के बाहर के सूचीबद्ध अस्पतालों में किड़नी, कैंसर जैसी कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है।
फंड में राशि उपलब्ध नहीं होना कष्टदायक
हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के एक ऐसे ही जरूरतमंद मरीज जिनका इस योजना से एक माह पूर्व स्वीकृति पत्र मिलने के बाद कोलकाता के सूचीबद्ध अस्पताल में इलाज नहीं हो पाया।
सूचना पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल हजारीबाग सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह से मुलाकात की।
उन्होंने महीनों से भुगतान लंबित होने का कारण जाना। तब यह बात सामने आई कि फंड में राशि उपलब्ध नहीं होने से यह स्थिति हुई है।
विधायक मीडिया प्रतिनिधि को सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह (Dr. Saryu Prasad Singh) ने बताया कि आवंटन के लिए पत्राचार किया गया है। जैसे ही आवंटन आएगा, स्वीकृत लाभुकों के नाम से संबंधित अस्पताल को राशि भेज दी जाएगी।