हजारीबाग: मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मासीपीढ़ी से पुलिस ने शनिवार को प्रतिबंधित पशु तस्करी मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपित की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बकशपुरा निवासी मो अमजद के रूप में हुई है।
बताया गया है कि आरोपित पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए गाड़ी के आगे पीछे प्रेस लिखकर मवेशियों का तस्करी कर रहे थे।
मो अमजद ने बताया कि वे लोग कसाई मोहल्ला बूचड़खाना पहुंचाने जा रहे थे।
हालांकि, इस मामले पशु क्रुरता अधिनियम के साथ मामला दर्ज कर आरोपितों पर उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार भेज दिया गया।