हजारीबाग पुलिस ने राहुल दुबे गिरोह के पांच अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
घटना चार मार्च की है, जब अज्ञात अपराधियों ने कंपनी में एक हाइवा में आग लगा दी और फायरिंग की। अपराधियों ने एक धमकी भरा पर्चा भी फेंका, जिसमें राहुल दुबे की सहमति के बिना काम न करने की चेतावनी दी गई थी

Hazaribagh Police: हजारीबाग पुलिस ने कार्तिक माइनिंग कंपनी में हुई फायरिंग और आगजनी (Firing and arson) की घटना का खुलासा कर लिया है।
पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में दी।
घटना चार मार्च की है, जब अज्ञात अपराधियों ने कंपनी में एक हाइवा में आग लगा दी और फायरिंग (Firing) की। अपराधियों ने एक धमकी भरा पर्चा भी फेंका, जिसमें राहुल दुबे की सहमति के बिना काम न करने की चेतावनी दी गई थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने 21 मार्च की रात न्यू बिरसा प्रोजेक्ट कांटा घर के पास से मो. वारिस और मो. इजाज को गिरफ्तार किया।
सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
वारिस के पास से लोडेड देशी कट्टा, तीन जिंदा गोलियां, मोबाइल और लाल रंग की बाइक बरामद हुई।पूछताछ में दोनों ने राहुल दुबे के निर्देश पर वारदात करना स्वीकार किया।
इनके खुलासे के बाद पुलिस ने मो. जियारत, मो. सलामत अंसारी और सुबोध कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों से एक स्कूटी, बाइक, देशी कट्टा, जिंदा गोलियां और सात मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
पुलिस के अनुसार, आरोपित पहले भी चरही और उरीमारी थाना क्षेत्र में रेकी (Reiki) कर चुके थे। सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।