Hazaribagh Opium Smugglers: लोहसिंघना (Lohsinghna) थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ओकनी तालाब के पास से पांच अफीम तस्करों को पकड़ा है। गुरुवार को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक Arvind Kumar Singh ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओकनी तालाब के पास चतरा से कुछ तस्कर अफीम लेकर घूम रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया।
पुलिस को पांच लोग बाइक पर बैठे दिखे। पुलिस को देख वह भागने लगे। पुलिस ने पांचों को खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से 3.20 किलो ग्राम अफीम बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि चतरा से अफीम लेकर तस्कर Hazaribagh से कहीं और बेचने वाले थे। पकड़े गए तस्करों के नाम सुखराम मुंडा, हरीश कुमार, अभिषेक कुमार, निकेतन कुमार है। सभी चतरा जिले के पथलगड्डा के बताए गए हैं। इनके पास से पुलिस ने तीन बाइक, पांच मोबाइल, एक वेट मशीन बरामद की है।