हजारीबाग: गत 30 मई की रात चौपारण के दनुआ घाटी में बदमाशों ने एक पिकअप वाहन (Pickup vehicle) (जेएच 10 सीई 0542) को लूट लिया था।
इस मामले में चौपारण थाना पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपित घटना के बाद फरार है।
कुरैसी व एहसान अहमद चतरा हंटरगंज के रहने वाले है
पुलिस अधीक्षक चौथे ने रविवार को बताया कि आरोपितों के पास से पिकअप वाहन समेत कोरियर (Courier) के सामान को भी पुलिस बरामद किया है।
पकडे गए आरोपित विक्रम कुमार, अजय कुमार,गया जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के हैं।
कुरैसी व एहसान अहमद चतरा हंटरगंज (Chatra Hunterganj) के रहने वाले बताए गए। पुलिस ने कोरियर सामान में होंडा कंपनी के पार्टस,एंकर कंपनी के पार्टस भी बरामद की है।