हजारीबाग पुलिस ने बाइक चोरी कर भाग रहे चोर को दबोचा

News Desk
0 Min Read

हजारीबाग: कोर्रा थाना क्षेत्र के पतरातू चौक समीप किशोर कुजूर की बाइक चोरी कर भाग रहे अमर नाग पुत्र सुशील नाग को पुलिस ने दबोच लिया।

आरोपित अमर नाग डूमर चुरचू हज़ारीबाग का रहने वाला बताया गया।

किशोर कुजूर के लिखित आवेदन पर कोर्रा थाना कांड 33/22 दर्ज कर आरोपित को केंद्रीय कारा भेज दिया गया।

Share This Article