हजारीबाग : रविवार को हजारीबाग पुलिस ने अफीम का अवैध कारोबार (Illegal Opium Trade) करने वाले तीन लोगों को दबोच लिया।
उनके पास से 25 लाख रुपए मूल्य का पांच किलो अफीम बरामद हुआ है। यह जानकारी SP मनोज रतन चोथे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
9 महीने में एक क्विंटल से अधिक अफीम जब्त
SP ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बरही जेल के नजदीक चकुरा टांड़ के पास एक सफेद ब्रेजा गाड़ी लगी हुई है। उसमें कुछ लोग हैं, जो अफीम का कारोबार करने के लिए पहुंचे हैं।
त्वरित कार्रवाई के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली। अफीम के साथ आरोपी बुलंद अख्तर, मुकेश प्रसाद और मोहम्मद जालिम को गिरफ्तार कर लिया गया।
SP ने बताया कि पिछले नौ माह में एक क्विंटल से अधिक अफीम जब्त किया गया है। हजारीबाग के युवाओं से अपील है कि नशा (Intoxication) से दूर रहें। यह उनके जीवन को नष्ट कर देगी।