हजारीबाग पुलिस ने तीन अफीम तस्करों को पकड़ा

थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि बरामद अफीम की बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपये है

News Update
1 Min Read
#image_title

हजारीबाग: कोरा थाना (Kora Police Station) की पुलिस ने थाना क्षेत्र के जबरा से तीन अफीम तस्करों को पकड़ा है।

इनके पास बैग से तीन किलो अफीम बरामद हुआ है। ये लोग माल लेकर दिल्ली (Delhi) जाने के लिए निकले थे।

तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा

कोरा थाना में DSP CCR आरिफ एकराम ने प्रेस वार्ता में बताया कि पकड़े गए अफीम तस्करों के नाम मोहम्मद इरफान निवासी ग्राम कसारी, मनोज यादव ग्राम आर सेल, सुमन कुमार ग्राम सलगी थाना (Salgi Police Station) सिमरिया है।

पुलिस ने इनके पास बैग से तीन किलो अफीम बरामद की है। इनके मोबाइल फोन को भी जब्त किया गया है, जिसके आधार अन्य तस्करों के खिलाफ जांच पड़ताल की जाएगी।

गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि बरामद अफीम की बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपये है।

Share This Article