हजारीबाग पुलिस ने की उग्रवादियों के पैसे को खपाने वाले व्हाइटकालर की पहचान

Central Desk
1 Min Read

हजारीबाग: गैंगस्टर के विरुद्ध हजारीबाग पुलिस की छिड़ी मुहिम की अगली कड़ी में गैंग के लिए काम कर रहे कई सफेदपोश पर गाज गिरना तय हो गया है।

इनमें हजारीबाग शहर के कुछ सफेदपोश की गिरफ्तारी तय है।

गैंगस्टर सुजीत सिन्हा, अमन श्रीवास्तव, अमन साहू की रंगदारी, टेरर फंडिंग के रुपए को कोयला कारोबारी और जमीन कारोबारी ठिकाना लगा रहे हैं।

हजारीबाग पुलिस ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर लिया है।

उग्रवादियों के पैसे से जिले में पनप रहे कई व्यवसाय हजारीबाग शहरी क्षेत्र में उग्रवादियों के पैसे से भी कई व्यवसाय फल फूल रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने उस उग्रवादी संगठन की भी पहचान कर ली है। वहीं उग्रवादियों के पैसे को खपाने वाले व्हाइटकालर की पहचान भी कर ली गई है।

खबर यह भी है कि हजारीबाग, रामगढ़, होटवार, जमशेदपुर के घाघीडीह, दुमका और पलामू जैसे जेलों में बंद उग्रवादी और गैंगस्टर के गुर्गों से ऐसे कारोबारियों के तार जुड़े हैं।

Share This Article