हजारीबाग: बरकट्ठा थाना क्षेत्र के ग्राम कल्हाबाद जंगल में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब निर्माण की सूचना पर बरकट्ठा पुलिस ने छापेमारी की।
थानाप्रभारी विद्यासागर चैरसिया ने सोमवार को बताया कि तीन जनवरी की रात में गुप्त सूचना पर कल्हाबाद गांव के जंगल में अवैध अंग्रेजी शराब का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
उक्त सूचना व वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार बरकट्ठा पुलिस टीम ने छापेमारी की, जहां अवैध रूप से शराब निर्माण में संलिप्त व्यक्ति अंधेरा और जंगल का लाभ उठाकर भाग निकला।
मौके पर एक सफेद रंग का 500 लीटर का सिंटेक्स, लगभग 20 लीटर बना हुआ शराब, 212 ब्लू रंग का स्प्रिट का प्लास्टिक गैलन और एक ब्लू रंग गैलन में लगभग 35 लीटर भरा हुआ कच्चा स्प्रिट बरामाद किया गया।
साथ ही छह पानी का सील जार, 13 खाली पानी का जार, छह पेटी अंग्रेजी शराब का खाली सादा बोतल को भी जब्त किया गया।