झारखंड

हजारीबाग में प्रकाश ठाकुर की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

Prakash Thakur Shot Dead by Unknown Criminals: हजारीबाग में शुक्रवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई। अपराधियों ने उसके सिर में गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत (Death) हो गई।

घटना डाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चेपा कला गांव की है। युवक अपराधी छवि का था और दो साल पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई

बताया गया है कि रात में किसी ने दरवाजा खटखटाया तो प्रकाश ठाकुर ने गेट खोली। इसके तुरंत बाद अपराधियों ने प्रकाश को गोली मार दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

प्रकाश ठाकुर का आपराधिक इतिहास रहा है। हजारीबाग जिला परिषद अध्यक्ष सुशीला देवी (Sushila Devi) के पति लखन साव पर गोली चलाने का आरोपित था।

साथ ही डाड़ी कला स्कूल में ही एक पारा शिक्षक को भी गोली मारने का आरोप था। दोनों मामलों में वह जेल में अभी काफी लंबे समय तक रहा। इसके बाद जमानत पर जेल से बाहर आया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker