न्यूज़ अरोमा हजारीबाग: कोर्रा थाना क्षेत्र के कॉलेज मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक परिसर में सेंधमारी कर चोरी करने का प्रयास किया गया है।
चोरों द्वारा बैंक की बाहरी दीवार में सेंधमारी कर अंदर प्रवेश करने की बात कही गई है। चोरों द्वारा स्ट्रांग रूम में भी सेंधमारी करने का प्रयास किया गया, लेकिन कंक्रीट की दीवार होने की वजह से उसे भेद नहीं पाए।
बैंक में चोरी करने का प्रयास असफल रहा। इस संबंध में बैंक के ब्रांच मैनेजर रघुवंश मणि ने लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। बैंक में सेंधमारी की जानकारी दूसरे दिन सुबह 9 बजे सफाई कर्मियों द्वारा दी गई।
सफाई कर्मी कैंटीन में सफाई करने पहुंचे तो उन्होने दीवार में छेद पाया।
सफाई कर्मियों ने इस बात की जानकारी तुरंत ब्रांच मैनेजर को दी। ब्रांच मैनेजर ने संबंधित थाना को इसकी सूचना दी।