Suicide case, Hazaribagh : हजारीबाग के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डेमोटांड़ बिरहोर टंडा की एक युवती ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। उसकी पहचान 18 वर्षीया Radha Birhorin (पिता शंकर बिरहोर) के रूप में की गयी। शव का Postmortem शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया। मृतका की माता सरिता और पिता Shankar Birhor कोलकाता (Kolkata) में मजदूरी करते हैं। उसके पिता ने कहा कि राधा ने एक Suicide Note लिखा है।
मम्मी, पापा और करण लव यू
सुसाइड नोट्स में मृतका Radha ने लिखा है कि मम्मी, पापा और Karan लव यू। करण मैंने तुम्हारी बात नहीं मानी, तुम ठीक कह रहे थे। मैं अपने भाई Santosh Birhor से भी कहा था कि मेरा विश्वास करो, लेकिन उसने विश्वास नहीं किया। Suicide Note में लिखी बातों को लेकर पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है। अनुसंधान के बाद सच्चाई सामने आयेगी।
8वीं बोर्ड की परीक्षा लिखने वाली थी राधा
मृतका राधा JAC Board 8वीं की परीक्षा लिखने वाली थी। जैक से निर्गत Admit Card भी मृतका को मिला था। मृतका की मां सरिता बिरहोरिन ने बताया कि मेरी बेटी 8वीं की बोर्ड परीक्षा लिखने वाली थी। सरस्वती पूजा विसर्जन के दिन वह खिचड़ी खाकर आयी थी और फांसी लगा ली।
एक माह बाद होनी थी शादी
मृतका के माता-पिता ने बताया कि हमलोग घर में नही थे। घर में राधा का भाई संतोष और उसकी पत्नी Kajal Birhorin साथ में रहते थे। राधा की शादी झरपो बिरहोर टांडा के करण बिरहोर से एक माह बाद होने वाली थी। दोनों एक-दूसरे घर आया जाया करते थे।