हजारीबाग: शिवपुर गडलाही (Shivpur Gadlahi) में संचालित रेन्बो स्कूल (Hazaribagh Rainbow School), बरही के मैदान में रेन्बो स्कूल बनाम SDGYM अकादमी के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया।
इस रोमांचक मुकाबले में रेनबो स्कूल की टीम ने SDGM को 2 विकेट से शिकस्त देकर मैच पर कब्जा कर लिया।
रेन्बो स्कूल के संदीप कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया
टॉस जीतकर (Winning The Toss) पहले बल्लेबाजी करते हुए SDGM की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों के खेल में 14.4 ओवर में All Out होकर 80 रनों की लक्ष्य खड़ा किया। वहीं रेन्बो स्कूल की टीम ने 12.4 ओवर खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 80 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।
पूरे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए रेन्बो स्कूल के संदीप कुमार को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) चुना गया।
विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मैच के मुख्य अतिथि SDGM के निदेशक महेश गुरनानी, प्रधानाचार्य मनोज कुमार, रेनबो स्कूल के निदेशक सिकन्दर प्रसाद कुशवाहा ने ट्रॉफी (Trophy) प्रदान कर सम्मानित किया।
मौके पर सोनू सिंह, निरंजन कुशवाहा, ताहिरा प्रवीण, श्रुति शुभम, पंचम पांडेय, गौरी शंकर, राजेश यादव, प्रवीण कुमार, संकेश कुमार, नरेश यादव, रंजीत कुमार, पूजा दुबे, रिंकी कुमारी, रिफ्फत प्रवीण, सुधा कुमारी, उषा कुमारी, सरिता कुमारी, प्रीति कुमारी, खुशबू कुमारी, रौशनी कुमारी आदि उपस्थित रहें।