HAZARIBAGH/हजारीबाग: हजारीबाग के पेलावल में सड़क जाम करके बच्चों से जुमे की नमाज पढ़वाने का मामला सामने आया है। सड़क पर नमाज अदा करने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में दिख रहा है कि कुछ बच्चे बीच सड़क पर नमाज अदा कर रहे हैं।
इसके कारण सड़क पर दोनों ओर लोगों की भीड़ लगी हुई है। इस मामले में पुलिस ने तीन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, मामले में हजारीबाग से बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की थी।
सड़क पर लगा लंबा जाम
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में दिख रहा है कि छोटे बच्चों को आगे करके सड़क जाम करके नमाज अदा की जा रही है।
सड़क के बीचों-बीच नमाज एदा करने से दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था। वहीं सोशल मीडिया पर भी यूजर्स इसे लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
सूचना मिली है की जिन धर्म के ठेकेदारों ने इन बच्चों को राजमार्ग को जाम करके नमाज पढ़वाया वे खुले में घूम रहे हैं।
लेकिन फोटो शेयर करने के आरोप में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो गई है।
आखिर झारखंड में ‘सेकुलर’ सरकार है।
इनकी तुरंत रिहाई हो।@HMOIndia @dprakashbjp @idharampalsingh pic.twitter.com/xC3XCEyZcX— Pratul Shah Deo (@pratulshahdeo) March 14, 2021