हजारीबाग: लोटवा डैम (Lotwa Dam) में नहाने के दौरान सात छात्र डूब गए। सभी छात्र Mount Egmount School के हैं। जिसमें से एक ने तैरकर अपनी जान बचा ली। घटना के बाद तुरंत उसे सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले जाया गया।
वहीं 6 बच्चों के डूबने की आशंका है। स्थानीय गोताखोरों की मदद से अभी तक तीन शव निकाले जा चुके हैं। और बाकी के तीन की तलाश है।