हजारीबाग SP ने क्राइम मीटिंग में दिए कई दिशा-निर्देश

Central Desk
2 Min Read

हजारीबाग: हजारीबाग के एसपी मनोज रतन चौथे ने सभी थाना प्रभारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ सोमवार को क्राइम मीटिंग की। इसमें सभी पुलिस पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया गया।

सभी महत्वपूर्ण आपराधिक कांडों की समीक्षा की गयी तथा सभी कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिए गए। विशेष रूप से आर्थिक एवं साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

दूसरी ओर दुर्गा पूजा के सफल एवं शांतिपूर्वक समापन के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को एसपी ने बधाई दी।

वारंट, इश्तेहार एवं कुर्की- जब्ती के त्वरित निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया। आगामी दीपावली और छठ पूजा के लिए सुरक्षा की दृष्टिकोण से विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए।

छठ तालाबों की साफ सफाई, बैरिकेडिंग तथा लाइटिंग की व्यवस्था नगर निगम एवं स्थानीय छठ पूजा समितियों के साथ मिलकर करवाने के लिए भी निर्देश दिए गए। संगठित अपराध गिरोहों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके अलावा महिला प्रताड़ना एवं हिंसा से संबंधित कांडों में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। नशाखोरी के पदार्थ खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।

सोशल मीडिया के मॉनिटरिंग करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया। एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया।

संगठित अपराध गिरोहों के खिलाफ सीसीए एवं एनएसए के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आगामी पंचायत चुनावों की तैयारी करने से संबंधित निर्देश दिए गए।

Share This Article