हजारीबाग: हजारीबाग शहर में बढ़ते साइबर व संगठित अपराध के साथ स्नैचिंग, वाहनों की चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं को लेकर एसपी मनोज रतन चौथे ने नकेल कसना शुरू कर दिया है।
अब तक सामने आए मामलों में अधिकतर वैसे मामले पाए गए हैं जिसमें पकड़े गए अपराधी किसी होटल या लॉज में ठहरे हुए थे।
इसको लेकर एसपी चौथे ने शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिया कि वह शहर में संचालित सभी लाज और होटलों की बारीकी से जांच करें।
यह देखें कि संचालक जिनको ठहराया है उनका दस्तावेज लिया है या नहीं। वेरिफिकेशन में अगर कहीं बगैर दस्तावेज के कोई ठहरे हुए पाए गए तो रहने वाले और संचालक पर कार्यवाही करें।
इस पर अमल करते हुए शहर के सदर, कोर्रा, लोहसिंहना, बड़ी बाजार, मुफ्फसिल थाना की पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर रात में लगभग डेढ़ दर्जन होटलों में अचानक पहुंचकर वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है। आगे भी होटल और लॉज में वेरिफिकेशन का काम जारी रहेगा।