CCR में पोस्टेड जमादार को SP ने किया सस्पेंड, शराब के नशे में फायरिंग करने…

बताया जाता है कि पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों ने बहुत मशक्कत के बाद जमादार पर काबू पाया। आरोपी जमादार के सर्विस रिवाल्वर को जब्त कर लिया गया है

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

Hazaribagh CCR Jamadar Suspend : सोमवार की रात को शराब के नशे में पुलिस लाइन में बैरक से बाहर निकल कर हवा में फायरिंग करने के मामले (Firing Cases) को लेकर जिले के CCR में पदस्थापित जमादार बृज नंदन यादव को SP मनोज रत्न चोथे (SP Manoj Ratna Chothe) ने सस्पेंड कर दिया है।

आरोपी का सर्विस रिवॉल्वर जब्त

बताया जाता है कि पुलिस लाइन में तैनात पुलिसकर्मियों ने बहुत मशक्कत के बाद जमादार पर काबू पाया। आरोपी जमादार के सर्विस रिवाल्वर को जब्त कर लिया गया है। गोलीबारी के आरोपी जमादार के खिलाफ मेजर देवव्रत ने मंगलवार को लोहसिंघना थाना में मामला दर्ज कराया।

लोहसिंघना थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव (Vipin Kumar Yadav) ने बताया कि इस संबंध में कांड संख्या 274/23 दर्ज कर लिया गया है। उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

Share This Article