हजारीबाग एसपी की अनूठी पहल, पुलिस की कार्यशैली को मिली गति, पब्लिक कहीं से भी सीधे पुलिस को कर पा रही कंप्लेन

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

हजारीबाग: हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस ने पुलिस और जनता के लिए दो अलग अलग तकनीकी सिस्टम मुहैया कराया। जहां रेनबो पुलिस विभाग के लिए मुहैया कराया वहीं हेलो पुलिस आम जनता के लिए स्थापित किया।

इन दोनों सिस्टम का उद्घाटन हजारीबाग के डीआईजी अमोल बेनू कांत होमकर ने किया था।

पिछले 5 माह के सफर में इन दोनों सिस्टम का पुलिस और जनता को काफी लाभ मिला।

रेनबो पुलिस में हर पुलिसकर्मी को अपने प्रतिदिन के कार्य का ब्यौरा सबमिट करने की व्यवस्था है।

इससे पुलिस की कार्यशैली को गति मिली वहीं हेलो पुलिस के माध्यम से आम पब्लिक सीधे पुलिस को कहीं से भी शिकायत दर्ज करा सकती है। दोनों सिस्टम की मॉनिटरिंग एसपी खुद कर रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

और इसमें पब्लिक का फीडबैक भी लिये जाने की व्यवस्था है।

नए साल में बदला पुलिस का बिहेवियर

एसपी कार्तिक एस ने कहा कि वर्ष 2021 में नए साल में पुलिस विभाग में और कई बदलाव दिखेंगे।

कई ऐसे सिस्टम स्थापित किए जाएंगे जिसका लाभ पुलिस विभाग को और आम जनता को मिलेगा।

कहा कि अभी तो स्थापित किए जाने वाले सिस्टम के बारे में कहा नहीं जाएगा लेकिन नए साल में पुलिस का बिहेवियर बदला हुआ दिखेगा।

जनता के साथ पुलिस का बेहतर रिलेशन दिखेगा वहीं पब्लिक को उम्मीद के अनुरूप गुड एंड क्विक डिलीवरी की कोशिश होगी।

जनता अपनी बात लेकर पुलिस तक पहुंचेगी या पुलिस तक पहुंचाएगी उस पर पुलिस गंभीर होगी और त्वरित कार्रवाई होगी।

इसके अलावा पुलिस के लिए भी कई ऐसी व्यवस्था बनाई जाएगी जिसका लाभ कॉन्स्टेबल से लेकर पदाधिकारी तक को मिलेगा।

यह भी कहा कि नया साल जिले से उग्रवाद और अपराध के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई का होगी।

संगठित अपराध पर विराम लगेगा। जिले की जनता की उम्मीद पर पुलिस खरा उतरे इसकी बेहतर से बेहतर व्यवस्था बनाई जाएगी जिसमें तकनीकी सहारा लिया जाएगा।

Share This Article