हजारीबाग : हजारीबाग के कटकमसांडी में एक महिला ने अपने पांच साल के सौतेले पोते की हत्या (Step grandson Murder) कर शव को कुंए में फेंक दिया।
बता दें कि हत्या प्रॉपर्टी की लालच (Property Greed) से की गई थी। इस मामले में कटकमसांडी पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।
5 वर्षीय बच्चे की हत्या
13 अगस्त की सुबह उलांज गांव निवासी फैजल अंसारी रोज की तरह अपने हमउम्र चाचा अल्तमश के साथ पढ़ने आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Center) गया था।
छुट्टी के बाद अल्तमश घर लौट आया पर फैजल नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। जिसमे घर के सामने स्थित कुँए के पास चप्पल दिखी।
जिसके बाद परिजनों ने सौतेली दादी से पूछताछ की लेकिन उसने कहा उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। फिर वहाँ मौजूद लोगों ने कुएं में झग्गर डाला तो गर्दन में बंधी 2 ईंट के साथ बच्चे का शव बाहर निकला।
आरोपी महिला गिरफ्तार
मृतक के पिता मो। वाजिद ने अपनी सौतेली मां सरवरी खातून (55) के खिलाफ कटकमसांडी थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस से उससे पूछताछ कर उसे न्यायिक हिरासत (Judicial custody) में भेज दिया।