हजारीबाग में अवैध आरा मिल पर चला वन विभाग की छापामारी

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: पूर्वी वन प्रमंडल के वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चन्द्रा(Forest Divisional Officer Saurabh Chandra) के निर्देश पर अवैध आरा मिलों के विरुद्ध विगत दिनों से लगातार सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

इस क्रम में सोमवार को विष्णुगढ़ प्रखंड के करगालो में अवैध रूप से संचालित आर मिलों में छापा मारते हुए बुलडोजर से क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

एक लाख रुपये से अधिक के वन पदार्थ जब्त

इस छापामारी में जब्त की कारवाई में आरा मशीन, हाथी तथा प्लेटफॉर्म को बुलडोजर से उखाड़ते हुए स्थल पर संग्रहित सभी वन पदार्थों (लकड़ियां) जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये से अधिक बताया गया है।

उसे जब्त किया गया है। जब्त की गई सभी लकड़ियों को सरिया स्थित वन प्रक्षेत्र में लाकर रखा गया है।

Share This Article