हजारीबाग विजय जुलूस में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, 12 नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों पर FIR

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: हजारीबाग में एक पंचायत समिति सदस्य के विजय जुलूस (victory procession) में देश विरोधी नारेबाजी का वीडियो वायरल हो रहा है।

मामले में शनिवार को 12 नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों पर एफआईआर कराई गई है।

बताया जाता है कि बरकट्ठा के शिलाडीह में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य अमीना खातून का विजय जुलूस 19 मई को हजारीबाग बाजार समिति में निकला था।

जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का वीडियो इलाके में तेजी से वायरल हुआ।

देश विरोधी नारेबाजी पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दंडाधिकारी बिनोद कुमार के आवेदन पर 12 पर नामजद तथा 50 अज्ञात पर कोर्रा थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगा गए

एसपी मनोज रतन चोथे (SP Manoj Ratan Chothe) ने बताया कि जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे लगा गए। इसका वीडियो वायरल होने पर दंडाधिकारी के आवेदन पर तुरंत संज्ञान लिया गया।

प्राथमिकी में पंचायत समिति सदस्य अमीना खातून, निजाम अंसारी, शमीम अंसारी, अशरफ अंसारी, छोटी राम, मुजीब अंसारी, जगदीश साव, अखलाख अंसारी, रामवचन पांडेय, अयूब अंसारी, रूस्तम अंसारी, बदरुद्दीन अंसारी के नाम शामिल हैं।सभी आरोपी गोरहर थाना क्षेत्र के हैं। 40-50 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है।

Share This Article