Hazaribagh Fire In Tent House: जिले के मालवीय मार्ग स्थित गायत्री टेंट हाउस में आग (Fire In Tent House) लगने से एक बच्ची की मौत Child Death) हो गई जबकि चार लोग झुलस गए, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में लाखों का सामान राख हो गया। आग लगने की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हजारीबाग के मालवीय मार्ग स्थित गायत्री टेंट हाउस में सोमवार रात भीषण आग लग गई। आग पहले टेंट हाउस के ग्राउंड फ्लोर पर लगी।
इसके बाद धीरे-धीरे ऊपरी तल पर भी पहुंच गई। तीसरे तल पर करीब दस लोग घरों में फंस गये। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू कर पांच लोगों को बाहर निकला, जिन्हें तुरंत प्राथमिक इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। इस दौरान बच्ची की मौत हो गई और चार लोगों को स्थिति गंभीर बनी हुई है।
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया
हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे (Manoj Ratan Chouthe) ने बताया कि आग बाजार क्षेत्र में एक निजी आवास में लगी और यह तेजी से आसपास की इमारतों में फैल गयी।
हालांकि, पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। SP ने बताया कि आग की चपेट में आने से अन्नु नाम की छह साल की बच्ची की मौत हो गयी और चार लोग गंभीर रूप से झुलस गये।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों का एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में इलाज चल रहा है तथा उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह की जांच की जा रही है।