हजारीबाग: टाटीझरिया प्रखंड (Tatijharia block) क्षेत्र के मंगरपट्टा (Mangarpatta) गांव में मिट्टी खोदने के बाद बने गड्ढे में डूबने से एक ढाई वर्षीय बच्चे (Child) की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मिट्टी उठाने की वजह से बना गड्ढा
मंगरपट्टा गांव के मनोज अगेरिया के ढाई वर्षीय एकलौते बेटे शिवराज अगेरिया की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज अगेरिया के घर के सामने से ग्रामीण घरों में उपयोग के लिए मिट्टी लाते हैं।
वहां से मिट्टी उठाने की वजह से गड्ढा बन गया था। इधर पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश का पानी इस गड्ढे में जमा हो गया। जिससे गड्ढा तालाब की आकृति ले लिया था। इसके सामने ही मनोज का घर था।
गड्ढे में तैरता मिला शव
घरवालों को पता ही नहीं चला कि उनका ढाई वर्षीय एकलौता बेटा शिवराज कब और कहां निकल गया।
जब उसकी खोजबीन की गई तो बच्चे का शव गड्ढे में तैरता मिला। ग्रामीणों ने शव को गड्ढे से बाहर निकाला।
बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मनोज के चार संतान में से तीन बेटी और इकलौता यही बेटा था, जिसकी मौत हो गई।