हजारीबाग : GT रोड में टेलर ने युवक को कुचला, मौत

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: चौपारण थाना क्षेत्र के पांडेयबारा पंचायत के जीटी रोड के कमलवार में बुधवार सुबह टेलर ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मरने वाले युवक की पहचान रामु कुमार (38) के रूप में की गई है।

ग्राम खैरा, थाना मयूरहंड जिला चतरा का रहने वाला युवक ससुराल आया था। सुबह चाय पीने के लिए जीटी रोड पार कर आदर्श खिरमोहन गया था। लौटने के दौरान दूसरी तरफ से आ रहे टेलर ने उसे रौंद दिया।

टेलर का अगला चक्का रामु के सिर पर चढ़ गया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण सड़क पर उतर गए और जाम लगा दिया। गुस्साए परिजन और ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करने वाली कंपनी को दुर्घटना के लिए जिम्मेदार बताया।

लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन किया। घटना और जाम होने की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। परिजन व ग्रामीणों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। इसके बाद सड़क पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ।

Share This Article