हजारीबाग : बात बढ़ी और दो गुट आपस में ऐसे भिड़े कि शुरू हो गई दनादन मारपीट, इसके बाद…

बताया जा रहा है कि यहां बात-बात पर दो गुट आपस में ऐसे भिड़ गए कि दनादन मारपीट शुरू हो गई, दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए

News Aroma Media
2 Min Read

हजारीबाग : बात होना, विवाद होना बुरी बात नहीं है। लेकिन, बात ऐसी बढ़ जाए, विवाद (Controversy) इतना आगे हो जाए कि मारपीट (Beating) की नौबत आए तो ठीक नहीं। ऐसा ही हुआ है हजारीबाग के चौपारण प्रखंड के ताजपुर में।

बताया जा रहा है कि यहां बात-बात पर दो गुट आपस में ऐसे भिड़ गए कि दनादन मारपीट (Beating) शुरू हो गई। दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।

दोनों पक्षों की ओर से थाने में दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक ताजपुर निवासी निकी देवी और दिलीप केशरी (Nikki Devi and Dilip Keshari) ने थाने में अलग-अलग आवेदन दिया है।

जमीन विवाद से जुड़ा है मामला

थाना प्रभारी शंभूनंद ईश्वर (Shambhunand Ishwar) ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है। एक पक्ष से पूर्व मुखिया शौकत खान उर्फ भुटू खान सहित पांच और दूसरे पक्ष से पूर्व पंचायत समिति सदस्य अनिल बर्नवाल उर्फ टुन्नू सहित छह नामजद और 10-12 अन्य लोगों पर विभिन्न आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया गया है।

मामला जमीन विवाद (Land Dispute) से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article