Hazaribagh Theft Case: थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात डकैतों (Dacoits) ने अलगडीहा निवासी एक शख्स के घर से 75,000 हजार रुपए नकद और दो लाख के जेवरों पर हाथ साफ़ कर लिया।
घर मालिक की पहचान अशोक मोदी पिता मुरली मोदी के रूप में हुई है। घटना के बाद अशोक मोदी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
6 डकैतों ने दिया घटना को अंजाम
पवन मोदी ने बताया कि 6 डकैतों ने घटना को अंजाम दिया। सारे लोग बाहर से सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर में आए और हमलोगों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया। और परिवार के साथ मारपीट भी की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।