हजारीबाग : फैक्ट्री में काम के दौरान खौलते तेल में गिरे तीन बाल मजदूर, RIMS रेफर

News Aroma Media
2 Min Read
2 Min Read

हजारीबाग: सदर थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली मोहल्ले में संचालित एक लड्डू सह नमकीन मिक्चर फैक्ट्री में ( Laddu Namkeen Mixture Factory) काम करने के दौरान तीन बाल मजदूर खौलते तेल में गिर गए।

तीनों की गंभीर स्थिति को देखकर रांची RIMS रेफर किया गया है।

घटना बुधवार रात करीब 11 : 30 बजे की बतायी गई है। रात करीब 12 बजे इन्हें भर्ती कराया गया था।

नाबालिक मजदूरी का मामला

घायलों में पिंटू कुमार (14) वर्षीय रंजन कुमार (12) तथा नीतेश कुमार मांझी हैं।

- Advertisement -

तीनों बिहार के रहने वाले बताए जा गए हैं।

मामला नाबालिग मजदूर के (Minor Labor) होने के कारण रात में ही संचालक लीपापोती में जुट गए थे।

चिकित्सा पंजी में पिता का नाम तथा संचालक का भी नाम भी गायब होने की बात कही गई है।

जो नाम दिए गए हैं वो भी गलत बताया जा रहा हैं।

पुलिस को नहीं थी मामले की भनक

इतना हीं नहीं घायल बाल मजदूरों को अस्पताल लेकर आने वाले शख्स ने वहां मौजूद पुलिस विभाग के (Police Department ) लोगों को भी जानकारी नहीं दी कि यह पुलिस केस (Police Case) है।

यही कारण है कि पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी, जब मामला वायरल हुआ तो पुलिस जांच में जुटी गई है।

शुक्रवार को SP चौथे मनोज रतन ने पत्रकारों को बताया कि मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि संचालक शहर में घूम-घूम कर मिठाई्र, मिक्चर और लड्डू बेचता है

- Advertisement -
Share This Article