Criminals Looted Jewelery: जिले के सदर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी रोड (Kalibari Road) स्थित गीतांजलि ज्वेलर्स (Gitanjali Jewelers) में तीन अपराधियों ने आभूषण लूट लिए। सभी अपराधियों ने अपने चेहरे छुपा रखे थे।
दुकान में मौजूद दुकानदार और स्टॉफ को डराने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की गई।
वहीं बताया जा रहा है कि अपराधी जो आभूषण लूटकर ले गए हैं, वह सभी नकली हैं। आभूषणों की दुकानें आमतौर पर आर्टिफिशियल आभूषणों (Artificial Jewelery) से सजी होती हैं। अपराधी यही आभूषण साथ ले गए हैं।
बताया जाता है कि शनिवार रात दुकान बंद करने से ठीक पहले तीनों अपराधी हथियार से लैस होकर वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले। पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह, CDPO और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए। CCTV फुटेज में तीन नकाबपोश अपराधी घुसते दिख रहे हैं।
SP ने बताया कि दो गोलियां चली हैं। लूटे गए सभी आभूषण नकली थे। अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। Forensic Team भी पहुंची है। सभी अपराधी नकाबपोश थे। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।