हजारीबाग: हजारीबाग (Hazaribagh) जिले के चौपारण प्रखंड के ओबरा गांव की तीन बच्चियां मंगलवार को बड़ाकर नदी (Badakar River) के तेजधार में बही गयी।
तीनों बच्चियां गांव के अन्य महिलाओं के साथ नदी में करमा की डाली प्रवाहित करने गयी थी। इसी बीच पैर फिसल गया और तीनों तेजदार पानी की धार में चली गयी।
सूचना के बाद प्रशासन का अमला घटनास्थल पर पहुंच गया है। गोताखोरों को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है।