हजारीबाग से तीन नाबालिग साइबर ठग गिरफ्तार, लाखों के सामान बरामद

पकड़े गए तीनों नाबालिग में दो बरकट्ठा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों में से एक अमृत नगर और दूसरा ओरिया में किराए पर कमरे लेकर रहा रहा था

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: जिले में नाबालिग बच्चे साइबर अपराधियों के गिरोह (Children Cyber Criminals Gangs) में शामिल होते जा रहे हैं। बता दें कि मुफस्सिल थाना पुलिस ने तीन नाबालिग को साइबर ठगी (Cyber Fraud) करने के जुर्म में गिरफ्तार किया।

पकड़े गए तीनों नाबालिग में दो बरकट्ठा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों में से एक अमृत नगर और दूसरा ओरिया में किराए पर कमरे लेकर रहा रहा था।

वहीं तीसरा आरोपी धनबाद का निवासी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सात Android मोबाइल, एक लैपटॉप, 23 फर्जी सिम कार्ड और कई आधार कार्ड बरामद किया। फ़िलहाल इस मामले में पुलिस की पड़ताल जारी है।

Share This Article