हजारीबाग: हजारीबाग-कटकमसांडी मुख्य मार्ग (Hazaribagh-Katkamasandi Main Road) के हथिया पत्थर बहिमर जंगल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त (Bike Crash) हो गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। वहीं दुसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतकों का परिचय
बता दें कि घटना में शामिल दोनों चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के इचाक खुर्द के निवासी हैं। जिसमें रविंद्र कुमार मंडल (Ravindra Kumar Mandal) (18) पिता चिंतामन महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। और रवि कुमार (18) पिता सुरेश महतो हैं जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
इंटर में थे दोनों
दोनों ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास किया था। और हजारीबाग इंटर साइंस कॉलेज (Inter Science College) में पढ़ाई कर रहे थे। दोनों युवक मोटरसाइकिल में सिमरिया से हजारीबाग की ओर जा रहे थे।
इसी क्रम में सामने आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। मोटरसाइकिल असंतुलित होने से दोनों बाइक समेत गड्ढे में जा गिरे।
घटनास्थल पर अगली सुबह पहुंची पुलिस
बुधवार की सुबह कटकमसांडी पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा (Prashant Kumar Mishra) ASI अवधेश दुबे के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने देखा कि एक युवक की मौत हो चुकी थी जबकि दूसरे युवक की सांसे चल रही थी।
रांची के मेडिका में हुई मौत
जिसके बाद घायल को कटकमसांडी CHC इलाज के लिए लाया जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया था। इसके बाद घायल युवक को मेडिका रांची अस्पताल रेफर (Medica Ranchi Hospital Refer) किया गया है जहां उसकी मौत हो गई।