हजारीबाग के डोभा में डूबने से दो बच्चों कि मौत

बता दें कि दोनों बच्चे खेत की ओर बकरी चराने गए थे। वे बकरियों को पानी पिलाने के लिए डोभा से पानी निकालने के लिए बाल्टी लेकर गए थे

News Aroma Media
1 Min Read

हजारीबाग: धनवार पंचायत के धनवार गांव में डोभा में डूबने से दो भाइयों की मौत (Two Brothers Death) हो गई। मृतकों की पहचान सत्यम (10) और उज्जवल (5) के रूप में हुई है।

बता दें कि दोनों बच्चे खेत की ओर बकरी चराने गए थे। वे बकरियों को पानी पिलाने के लिए डोभा से पानी निकालने के लिए बाल्टी लेकर गए थे। आशंका जताई जा रही है कि बच्चों का पैर फिसलने से दोनों डूब गए होंगे।

कैसे हुई मौत?

मृतक सत्यम चौथी कक्षा का छात्र था जबकि उज्जवल पहली कक्षा में पढ़ता था। दोनों स्कूल से छुट्टी होने के कारण अपने घर पर ही थे। घटना के दौरान आस-पास किसी के नहीं होने के कारण बच्चों को बचाया नहीं जा सका।

काफी देर तक जब बच्चें घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू की गई। डोभा के पास बाल्टी मिलने के कारण घटना का पता चल पाया। जिसके बाद डोभा से दोनों बच्चों को निकालकर अनुमंडलीय अस्पताल (Sub-Divisional Hospital) लाया गया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।

Share This Article